Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू के वॉटर पूल पर नगर परिषद का एक्शन

मौके पर भेजी नगर परिषद ने सर्वे के लिए टीम

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के दीप वॉटर पूल में हुए हादसे में करंट लगने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। इस पर आज उच्च अधिकारियों के निर्देशन में झुंझुनू नगर परिषद एक्शन में नजर आई। झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा टीम भेजकर मौके का सर्वे करवाया गया है जिसके पर पाया गया कि भवन मालिक द्वारा भवन पर ताला लगाया हुआ था लेकिन जानकारी प्राप्त हुई है कि बिना स्वीकृति और बिना कमर्शियल कन्वर्जन के उसने वॉटर पूल और रेस्टोरेंट भी संचालित है। भवन मालिक को 7 दिन का नोटिस दिया जा रहा है और नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत सीजर या अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही आपको बता दें कि 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से हुई मौत के मामले में आज परिजन मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए थे लेकिन मौके पर झुंझुनू एसडीएम ने पहुंचकर उनसे वार्ता की जिसके बाद में परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए और धरना समाप्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button