चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

अंगदान महाभियान में सराहनीय कार्य के लिए सीएम गहलोत ने किया सीएमएचओ डॉ डाँगी का सम्मान

झुंझुनूं, प्रदेशभर में 3 अगस्त से 17 अगस्त के बीच चलाये गये अंगदान जीवनदान महाभियान में जिले द्वारा सराहनीय कार्य करने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित टीबी मुक्त राज्य सम्मेलन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव के निर्देशन में जिले में 3 से 17 अगस्त तक आयोजित विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों में 1 लाख 48 हजार 904 स्थानों पर 7 लाख 77 हजार 581 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली। जिसके लिए जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को बुधवार सीएमआर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी के साथ टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। साथ ही गत वर्ष टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के प्रथम चरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले के चार ग्राम पंचायत खेतड़ी के संजय नगर व वार्ड नंबर 13, झुंझुनू के बुडाना एवं उदयपुरवाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छावसरी के सरपंच व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने मोमेंट व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कार किया। उल्लेखनीय है कि अभियान के द्वितीय चरण में आज से जिले की 225 ग्राम पंचायत में अभियान का पुनः आगाज किया गया है, जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 25 ग्राम पंचायत को चिन्हित कर अभियान में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से कलक्टर सभागार में सभापति नगमा बानो कलक्टर डॉ खुशाल यादव, सीईओ जवाहर चौधरी, एडी आईसीडीएस बिजेंद्र राठौड़, डिप्टी सीएमएचओ एवं अंगदान अभियान नॉडल अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ भंवरलाल सर्वा, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ मौजूद रहे। कलक्टर डॉ खुशाल ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button