झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में राष्ट्रीय बेरोजगार मंच ने निकाली विरोध रैली

राष्ट्रीय बेरोजगार मंच के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को पंचदेव सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद कलेक्ट्रेट पर सभा का आयोजन किया गया, सभा में बेरोजगारो ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये । साथ ही विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया की लंबे समय से बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। बेरोजगार एकता मंच ने विधानसभा के बाहर कई बार धरना-प्रदर्शन व गिरफ्तारी भी दे चुके हैं साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान भी जिस प्रकार हमने प्रदर्शन किए थे उस पर भी हमारे कई साथियों पर आज तक मुकदमे दर्ज हैं जिससे बेरोजगार काफी परेशान है। भरत बेनीवाल ने बताया कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेराजगारों को उनका हक नही मिल रहा है। स्टूडेंट को समय पर छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है। राज्य में बेरोजगारों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है मगर सरकार ने बेरोजगार युवकों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जिसके विरोध में पूरे राज्य भर में बेरोजगार आक्रोशित रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भरत बेनीवाल ने कहा कि हमारी मांगे नही मानी जाती है तो बेरोजगार एकता मंच की ओर से मैं खुद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले झालरापाटन से उनके सामने चुनाव लडुंगा तथा राष्ट्रीय बेरोजगार मंच राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button