आरएसएस स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
उदयपुरवाटी. कस्बे में स्थित राउमावि के खेल मैदान से रविवार को सांय 4 बजे आरएसएस के स्वयं सेवकों ने कदमताल मिलाते हुये पथ संचलन निकाला। आरएसएस के नगर कार्यवाह विष्णू शाह ने बताया कि पथ संचलन की शुरूआत प्रार्थना सभा के बाद में हुई। पथ संचलन खेल मैदान से गंगा माई मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, बिछात, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैण्ड, शाकम्भरी गेट, घुमचक्कर, नई सब्जी मंडी, चूंगी न.3, जांगिड़ कॉलोनी, टिटेड़ा, पांच बत्ती, मैन बाजार हुये संघ स्थल पहुंचा। पथ संचलन का पोस्ट ऑफिस के पास बाबूलाल सैनी, हेरम्ब गुप्ता, सुशील रामुका ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शाकम्भरी गेट के सामने विनोद पुष्प भण्डार के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। घुमचक्कर के निकट राधे कृष्णा स्टेशनरी व सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। झुंझुनूं रोड़ पर भाजपा कार्यालय के सामने नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र ढे़नवाल, पार्षद सीताराम जांगिड़, वीरू सिंह, शिम्भू सैनी, नंदलाल सैनी, सुरेश खारड़िया आदि के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। पथ संचलन की समाप्ति के बाद में संघ स्थल पर शस्त्र पूजन के बाद मुख्य वक्ता प्रांत शारीरिक प्रमुख मोहन सिंह ने वर्तमान परिस्थिति मंे भारत की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समापन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रिंसिपल रामेश्वरलाल ने की। इस दौरान जिला संघ चालक रामजीवन शाह, खण्ड जिला संघ चालक शंकर लाल सैनी, गुढ़ा खण्ड संघ चालक डॉ.संदीप चौधरी, विभाग के ग्राम विकास प्रमुख चिरंजीलाल शर्मा, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, जिला कार्यवाह गंगाराम मौर्य, विजेन्द्र झुंझुनूं, खण्ड कार्यवाह राजेन्द्र सिंह, जिला सम्पर्क प्रमुख महेन्द्र सैनी, दशरथ सिंह राव, खण्ड विस्तारक अंकित कुमार, भारतीय मजदूर संघ जिला संरक्षक श्यामलाल सैनी, प्रदीप शर्मा, पवन शाह, नितेश सैनी, पवन कुमावत, लक्ष्मणराम सैनी, मदनलाल सैनी, धनश्याम स्वामी, दीपक स्वामी, मनोहरसिंह, शिम्भूदयाल सोनी, सेवानिवृत अध्यापक बनवारीलाल मीणा, मुरारीलाल चिरानियां, मनोज पाराषर, अशोक सैनी, राज योगी, श्यामलाल छींपी, छाजूराम डिग्वाल, विक्रम डिग्वाल, करण जांगिड़, रजत मौर्य, विनोद चेजारा सहित मौजूद रहे।