चुरूताजा खबर

राज्य में बने राष्ट्रभक्ति के उत्सव जैसा माहौल – शर्मा

मुख्य सचिव ने 12 अगस्त को प्रस्तावित देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

चूरू, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत राज्य में 12 अगस्त को सवेरे 10.15 बजे एक साथ देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तर, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं स्कूल स्तर पर ये कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में एक साथ गायन के लिए छह देशभक्ति गीत चयन किए गए हैं।
शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक जिले में बेहतरीन आयोजन के निर्देश दिए और कहा कि सभी पूरी रूचि, निष्ठा व देशभक्ति के भाव के साथ इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करें कि पूरे राज्य में राष्ट्रभक्ति के उत्सव जैसा माहौल हो। उन्होंने इस दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह अहसास होना चाहिए कि कितनी कीमत चुकाकर हमने आजादी हासिल की है। उन्होंने बताया कि आयोजन से निजी स्कूलों को भी जोड़ा जाना है और कार्यक्रम स्थलों पर बच्चों के परिवहन, टैंट, छाया, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं की जानी हैं। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने इस मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और कहा कि प्रत्येक स्तर पर आयोजन की सफलता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें और पर्याप्त अभ्यास करवाएं। इस दौरान जिला कलक्ट्रेट स्थित आईटी सेंटर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एडीएम लोकेश गौतम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि, जिल शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक निसार खान, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button