दो मतदान प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रतिदिन 1100 प्रशिक्षणार्थी ले रहे प्रशिक्षण
सीकर, जिला विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के क्रम में सीकर जिले में 9 अक्टूबर से प्रारम्भ प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। मतदान कार्यों में नियुक्त अधिकारियों और कार्मिकों के प्रभावी प्रशिक्षण के लिए मुख्यालय स्थित राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में 500 एवं श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में 600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनो प्रशिक्षण केंद्रों पर रोज 1100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन मतदना दिवस पर निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित मतदान करवाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, दयमंती कंवर एवं एसडीएम रामगढ़ शेखावाटी विकास प्रजापत ने बताया की राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा सीकर के 10 कमरों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रत्येक कमरे में 02 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा 50 प्रशिक्षुओ को पीठासीन अधिकारी की ट्रेनिंग प्रोजेक्टर द्वारा दी जा रही है। दिन भर चलने वाले प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक कमरे में 05 ईवीएम, वीवीपेट द्वारा हैंड्स ऑन भी करवाया जाता है, साथ ही मतदान दिवस पर भरे जाने वाले विभिन्न प्रारूपो को भी मौके पर भरवाकर अभ्यास करवाया जा रहा है। इसी तरह श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के 12 कमरो में चल रहें प्रशिक्षण में पीओ-टू तथा पीओ-थ्री को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दिवस पर चुनाव संबंधी कार्यो की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के महत्व एवं गंभीरता को देखते हुए यहां जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक 2 कक्षो पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है। दोनों प्रशिक्षण स्थलो पर प्रशिक्षण की प्रभावी निगरानी के लिए राजवीर सिंह चौधरी रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर, विकास प्रजापत उपखण्ड अधिकारी रामगढ शेखावाटी, मिथलेश कुमार आरएएस, को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन जिले की प्रत्येक विधानसभा के एक रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रशिक्षण में सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन के मतदान प्रशिक्षण में नवाचार
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी के निर्देशन पर
इस वर्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी एवं रोचक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के कुछ कदम उठाये गये है। नवाचारो में प्रमुख एग्जीबिशन वॉल जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण स्थलों की दीवारो पर फ्लेक्स, होर्डिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल प्रक्रिया, आदर्श मतदान केन्द्र, डुज एंड डोंट्स लिफाफो का विवरण, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के कर्तव्य आदि विषयों के साहित्य एवं सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा तैयार किये गये प्रशिक्षण वीडियो को प्रशिक्षण स्थल पर टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। नवाचारो के तहत विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत मौखिक एवं ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है, जिससे प्रशिक्षणार्थी अपने ज्ञान का स्तर जांच पाते है। प्रशिक्षण स्थलो पर ही मतदान केंद्रो का सेटअप तैयार करवाया गया है। जिससे प्रशिक्षणार्थियों को मतदान केंद्र के भीतर की बैठक व्यवस्था को समझने में सहायता मिलती है। नवाचारों में आदर्श मतदान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को चुनावी दिन के मतदान केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण स्थलों का दौरा कर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से आवश्यक मानते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी कर रहा है साथ ही कुछ कार्मिकों को कार्यालय द्वारा निलंबित भी किया गया है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही प्रशिक्षण में नही हो सके।