नीट में 670 अंक लाकर हरिओम ने किया नाम रोशन
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट-यूजी के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। बेल्डिंग मिस्त्री ताराचंद कुमावत गोठड़ा तगेलान वाले वर्तमान में दांता निवास करते हैं जो पिछले 25 सालों से दांता में बेल्डिंग की दुकान कर रखी। कुमावत अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए परिवार सहित दांता में तालाब के पास रहते हैं । नीट रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसमें ताराचंद के बेटे हरिओम कुमावत ने नीट में 670 अंक प्राप्त किए । नीट में अच्छे अंक प्राप्त होने पर कुमावत ने कहा कि अब बेटे का डाॅक्टर बनने का सपना पूरा होगा। हरिओम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता से दसवीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे एवं वर्तमान में पीसीपी सीकर में पढ़ते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए है। जानकारी के अनुसार ताराचंद की बेटी सोनू कुमावत ने भी नीट परीक्षा 2021 में 590 अंक प्राप्त किए थे एवं वर्तमान में अहमदाबाद के सरकारी डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। सोनू ने भी वर्धन स्कूल दांता में दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। दिनभर लोहे को कुट -कुट कर उसका आकार बदलने वाले बेल्डिंग मिस्त्री कुमावत बताते हैं की बेटा-बेटी का डाॅक्टर बनने का सपना पूरा होने पर घर परिवार में ख़ुशी का माहौल है। वहीं आस पास व गांव के लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।