जिला मुख्यालय पर कैरियर ग्रुप ऑफ एजुकेशन के वार्षिकोत्सव में हुई एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
चूरू, कैरियर ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से बुधवार को हुए वार्षिकोत्सव में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का युवाओं ने भरपूर लुत्फ उठाया।संस्था के संरक्षक हनुमान धेतरवाल की अध्यक्षता एवं सेवानिवृत्त प्रचार्य देदाराम महिया के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक कुमार अजय ने युवाओं को कैरियर में सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि यह प्यार का पखवाड़ा है और वे अपने सपनों को प्यार करें और खूब मेहनत कर उन्हें सफलता का आकाश दें। उन्होंने इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया तथा अपनी गजल ‘इतना तेरा खयाल रहता है…’ सुनाकर युवाओं की दाद पाई। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र प्रजापत तथा सुल्तान जी दहिया ने भी युवाओं को देश व समाज के लिए रचनात्मक काम करने की सीख दी।
संस्था के निदेशक अमीलाल धेतरवाल तथा सहनिदेशक मनरूप धेतरवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये विद्याथ्रियों को स्मार्टफोन का आदी न होकर मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने हेतु प्रेेरित किया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार धतरवाल, हनुमान सिंह धिनवाल, बी.एड. के प्राचार्य डॉ. सुरेश सिंह राठौड़ तथा समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन बी.एड. प्रशिक्षणार्थी रितु शर्मा एवं कोमल प्रजापत ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा सुजस एप के बारे में बताया गया। विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों से संबंधित साहित्य वितरित किया गया।