झुंझुनूताजा खबर

जिले में 1100 ग्राम संसाधन व्यक्तियों के चयन और प्रशिक्षण का कार्य शुरू

झुंझुनू, राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अंकेक्षण प्राधिकरण जयपुर द्वारा ग्राम संसाधन व्यक्तियों (वीआरपी) के चयन और प्रशिक्षण के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत से राजीविका की तीन महिलाएं ,भूमिहीन परिवार के सदस्य, अनुसूचित जाति/ जनजाति के विकलांग सदस्य महात्मा गांधी नरेगा योजना के सक्रिय जॉब कार्ड धारी, महिला अधिकारिता विभाग के साथीन, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, आजीविका विहीन इंजीनियर स्नातक, स्वच्छता ग्राही आदि जो पडौ़स के ब्लॉक में भी कार्य कर सकें, का चयन कर 3 चरणों में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 14 से 18 फरवरी 20 से 24 फरवरी व 17 से 21 मार्च तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण दिए जाने के बाद इन सभी ग्राम संसाधन व्यक्तियों का 336 ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में इनके नाम का अनुमोदन किया जाएगा। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

जिस पर प्रथम चरण के वीआरपी के चयन और प्रशिक्षण का कार्य ज़िले की 11 पंचायत समितियों में चल रहा है।

प्रशिक्षण- चयनित विद्यार्थी के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में इनके ठहरने, भोजन, चाय पानी आदि की व्यवस्थाएं विकास अधिकारी द्वारा की जाएंगी।
फीता, केलकुलेटर, पेन पैड पाठ्य सामग्री इत्यादि इनको दिए जाएंगे। कार्य करने पर इनको प्रति दिवस ₹300 दिए जाएंगे।

इन योजनाओं का करेंगे सामाजिक अंकेक्षण- मिड डे मील, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा ,15 वा वित्त आयोग, सामाजिक सहायता कार्यक्रम(NSAP), प्रधानमंत्री आवास योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं में भी कार्य करवाया जा सकता है।

वीआरपी के चयन और प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिये जिला परिषद में कार्यरत आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, लेखाधिकारी ओमप्रकाश, रमेश सिंह शेखावत से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button