चुरूताजा खबर

विद्यालयों में सुविधाओं के विस्तार के लिए हो काम – सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूर, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सुविधाओं के विस्तार एवं जिले को अव्वल लाने की कोशिश के साथ आपसी समन्वय से काम करें। जिला कलक्टर मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मिल की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए खेल सुविधाओं, कम्प्यूटर तथा शिक्षण सुविधाओं का विस्तार करें। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने के कारण जिन विद्यालयों में स्टाफ की अनुपलब्धता हो, वहां मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों से शिक्षण में सहयोग लें ताकि प्रत्येक ब्लॉक के अनुसार शिक्षण कार्य समुचित एवं बच्चों के परीक्षा प्रदर्शन में बेहतरी हो। खेल सुविधाओं के विस्तार के सम्बन्ध में ऎसे विद्यालय जहाँ खेल मैदान की उपलब्धता हो, वहां मनरेगा के समन्वय से कार्य किया जाए।

जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षण एवं इंटरनेट संबद्धता पर बल दिया और खराब हो जाने के कारण या अवधिपार हो जाने के कारण अनुपयोगी पड़े कम्प्यूटरों की रिपेयर करवाकर उपयोग की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने इस दौरान विद्यालयों में इंटरेक्टिव बोर्ड से शिक्षण कार्य, आईसीटी लैब तथा सभी विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त इंटरनेट उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्मार्ट क्लासरूम सेटअप में भामाशाओं से व्यक्तिगत संपर्क कर समन्वय कर सहयोग लें। बच्चों के आधार एवं जनाधार लिंकेज के कार्य में ई- मित्रों के सहयोग से त्वरित प्रयास किये जाए। उन्होंने विद्यालयों में शौचालय उपलब्धता, बिजली कनेक्शन विहीन विद्यालयों में शीघ्र बिजली कनेक्शन करवाने तथा लंबित ब्रॉडबैंड कनेक्शन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मिड डे मिल पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर गुणवत्तायुक्त एवं समुचित पोषाहार उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है, इस दिशा में समुचित मॉनीटरिंग करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीरसिंह यादव ने जिले में मिड डे मिल एवं बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना तथा पोषाहार वितरण की प्रगति की जानकारी दी तथा इनके सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, अति. जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, डाइट वाईस प्राचार्य सुमेर सिंह, पीएचईडी एसई राममूर्ति, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेंद्र शेखावत एवं समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button