ताजा खबरनीमकाथाना

योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीरता से काम हो – कलक्टर

Avertisement

आईसीडीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक

नीमकाथाना, राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला कलक्टर शरद मेहरा ने सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूवीन एप के माध्यम से फीड किये गये डाटा में आ रही भिन्नता को जल्द ठीक किया जाए। मेहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की नियमित रूप से उपस्थिति तथा नामांकन से वंचित बच्चों का पंजीकरण करवाने पर जोर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवश्यक ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। जिले में गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी संचालन का समय बदलने के लिए विभाग प्रस्ताव बनाकर भेजें, जिससे आंगनबाड़ी संचालन का समय परिवर्तित किया जा सके।

कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ने माह में एक बार विभागीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे आपसी सहयोग से समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में यूवीन एप के माध्यम से नामांकित बच्चों को नियमित पोषाहार उपलब्ध कराया जाए तथा जो बच्चे एप के माध्यम से नामांकित नहीं है, उन्हें भी पोषाहार उपलब्ध करवाया जाए। मेहरा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भामाशाह के सहयोग से बिजली,पानी एवं टॉयलेट की व्यवस्था करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन का वितरण नियमित रूप से किया जाए। साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाए तथा आंगनबाड़ी पर वितरित गैस कनेक्शनों की जाँच के लिए गैस एजेन्सी को पत्र लिखा जाए।

Related Articles

Back to top button