सीकर, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में पिपराली ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई बुधवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रातः 9 बजे से होगा। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक—कला और संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन और प्रोत्साहन के लिए आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में लगभग 22 तरह की कलाओ में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ब्लॉक समन्वय समिति का गठन कर युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है। सुमन चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली ने प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मण्डल और आयोजन समिति का गठन कर आयोजन की तैयारी पूर्ण करने के लिए पाबंद किया है। राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन स्थल श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय स्टाफ और नियंत्रण कक्ष टीम हरी सिंह शेषमा, निसार अहमद, रामकरण सिंह और दिनेश माथुर ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है।