झुंझुनूताजा खबर

युवामित्रो ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

Avertisement

झुंझुनू, आज झुंझुनूं जिले के युवामित्रो ने जिला मुख्यालय पर बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर झुंझुनूं चिन्मयी गोपाल को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम बहाली का ज्ञापन दिया। युवामित्र संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि पिछली सरकार में युवामित्रो को लगाया था लेकिन सरकार बदलने के बाद बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहला काम युवामित्रो को हटाने का किया और 5000 युवामित्रो को बेरोजगार कर दिया , जिसको लेकर लोकसभा चुनावों से पहले भी 72 दिनों तक शहीद स्मारक जयपुर पर धरना दिया और साथ ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर भी 13 दिन धरना दिया और 9 दिन अनशन पर बैठे लेकिन फिर भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। आचार संहिता लगने के पहले दिन सरकार से समझौता हुआ था कि लोकसभा चुनाव होते ही आपको बहाल कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक सरकार की तरफ कोई जवाब नही आया है। गुर्जर ने बताया कि यदि सरकार अपने इस फैसले को वापस नही लेती है और युवामित्रो को बहाल नही करती है तो जल्दी ही वापस राजस्थान के सभी 5000 युवामित्र जयपुर आएंगे धरना प्रदर्शन करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे ।

इस अवसर पर नितेश खीचड़ , राकेश सैनी , पिंटू कुमार , टेकचंद मीणा , राहुल कुमार , सचिन सैनी , मुकेश नेहरा , मयंक काजला , सरजीत कुमार , दीपेंद्र जांगिड़ , अशोक सैनी , उमेश , मुकेश , , विकास सैनी , शशी कुमार , अमित , राजकिरण , सुधीर , आशीष , रिशु डोटासरा , सोनम स्वामी , पिंकू भारू , पूनम , आशा , मनीता , मीना , ममता , आदि झुंझुनूं जिले के समस्त ब्लॉक से युवामित्र उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button