झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

संस्कारों के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं – आई जी गुप्ता

जेजेटी का वार्षिक दीक्षांत समारोह सम्पन्न

झुंझुनू, जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में रविवार को दसवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि भारत के मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी थे। विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र कुमार गुप्ता आई जी जयपुर, नरेन्द्र कुमार सिंह सीआरपीएफ दिल्ली डी आई जी, नरेन्द्र कुमार खीचड़ सांसद झुंझुनू तथा प्रदीप मोहन शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू थे। पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया गया जिसमें छात्रों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट बालकिशन टीबड़ेवाला ने विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की। आई जी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कारों के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं होता है। उन्होंने कहा ब्रह्माण्ड हमेश चलता रहता है कहा खत्म होगा कुछ नहीं पता होता। इसलिए अपने संस्कारों को हमेशा प्रसारित करें और सकारात्मक सोच की भावना रखें। हिंदी सीरियल महाभारत में समय की दमदार आवाज से मशहूर हरीश भिमानी श्री जेजेटी विश्वविद्यालय और डॉ विनोद टीबड़ेवाला को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी दूरदर्शी सोच और उनके धैर्य भरे कार्यशैली का ही ये नतीजा है कि इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में इस बड़े विश्वविद्यालय के शिक्षा का प्रकाश दुनिया के बीस देशों में फैलाया है। जिले के सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि हमेशा रोजगार देने वाले बने लेने वाले नहीं। शिक्षा का मान-सम्मान बनाए रखें और सबसे बुरी चीज लोभ से दूर रहें। दिल्ली से आए सीआरपीएफ के डी आई जी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान के लिए कोई उम्र नहीं होती अपनी भावना को देश के प्रति समर्पित रखें। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने समारोह में आए सभी अतिथियों को गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हरीश भिमानी को डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने डी लिट की मानद की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने डिग्री लेने आए स्कॉलर्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निकट भविष्य में विश्वविद्यालय अन्य नए कोर्स को जोड़ेगा ताकि हमारे छात्र विश्वस्तरीय पहचान बना सकें। मंच का संचालन जर्नलिज्म एवं मास कॉम के विभागाध्यक्ष अरूण पाण्डेय ने किया तथा पूर्व लोहिया सरकारी कॉलेज चूरू के एनसीसी कैडेट्स ने आई जी गुप्ता को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई से आए उपाध्यक्ष बाबूलाल ढंढारिया व रामवतार अग्रवाल, राधेश्याम जसरापुरिया, डॉ दीनदयाल मुरारका, डॉ एमजी श्री हट्टी, डॉ सुषमा जयपुर, डॉ भगवती दाधीच, उमा टीबड़ेवाला, श्रीमति प्रेमलता टीबड़ेवाला व जेजेटी स्टॉफ के विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता, डीन डॉ अंजू सिंह, डीन डॉ एस के यादव, डॉ अमन गुप्ता, प्रोवोस्ट निधि यादव, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ अजीत कस्वा, डॉ अनिल कुमार सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button