
चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी पर नागरिक सी-विजिल एप्प पर कर सकते हैं शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव -2023 के दौरान निष्पक्ष रूप से निर्वाचन के लिए सी-विजिल एप्प की सुविधा प्रदान की गई है, जिस पर चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी एवं लापरवाही होने पर मतदाता शिकायत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सी-विजिल एप्प पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मंगलवार तक जिले में प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है तथा प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट में कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार तक कुल 290 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सत्यापित कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुईं एवं उनका निस्तारण किया जा चुका है। कुल प्राप्त शिकायतों में 127 शिकायतें जिला स्तर पर अवैध पाए जाने के कारण ड्रॉप की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस एप्प के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। एप्प के माध्यम से शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ऎसे करें डाउनलोड एवं लॉगिन
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर शिकायकर्ता द्वारा शिकायत करने के लिए सी-विजिल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्प एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से ओर एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन, ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहाँ आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे।
शिकायतकर्ता ऎसे करें शिकायत
एक बार लॉग -इन करने के बाद एप संभावित आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों की एक लिस्ट दिखाएगा, जिसमें पैसे बांटना, शराब बांटना, पोस्टर, बैनर बिना अनुमति, आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन, धमकी, वाहन या बिना अनुमति के काफिले, पेड न्यूज, संपत्ति का विरूपण, मतदान के दिन मतदाताओं का परिवहन, मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर प्रचार इत्यादि शामिल होंगे। इनमें से एक ऑप्शन पर क्लिक करके शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के एप्प के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। शिकायतकर्ता जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आप आयोग को गड़बड़ी की जानकारी पहुंचा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से सी-विजिल वेबसाइट के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है।