झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

किक बॉक्सिंग में प्रिंस इंटरनेशनल के 17 विद्यार्थियों का राज्यस्तर के लिए चयन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के 17 विद्यार्थियों का किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि ज़िला स्तरीय किक बॉक्सिंग में बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिला मुख्यालय स्थित योगी स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 27 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अलग अलग भार वर्ग में 17 बच्चों को गोल्ड, 7 को सिल्वर व 2 को ब्रोंज मेडल मिला। सूर्य सिंह राठौड़, आलिश, अव्वल, आर्यन, तनु कुमारी नेहरा, खुशी, साक्षी, अंकित चौधरी, यशमीत निखिल, मोहित आराध्या, नाईशा अंश जाँगिड., आनंद को विभिन्न वर्ग में गोल्ड मेडल मिला। इसी के साथ इन सभी बच्चों का स्टेट के लिए सलेक्शन हुआ है। वहीं रक्षित, दक्ष, नवनीत, आदित्य, प्र‌द्युम्न, राजवीर, समरवीर, मयंक ने सिल्वर मेडल जीता। साथ ही शिवम् व कनिष्का ने ब्रोंज मेडल पर क़ब्ज़ा जमाया। 3 से 5 मई के बीच सीकर में स्टेट किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप का आयोजन होगा। इस दौरान प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन जी०एल० कालेर ने सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया व इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता में सफलता की कमाना की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड, कोच संदीप योगी, दिलबर नेगी, निकिता, वैशाली तथा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button