पौंख में पिछड़े दलित शोषित वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के पौंख नवनिर्मित नगरपालिका क्षेत्र के किसान सेवा केंद्र पर महात्मा ज्योतिबा फुले माया सावित्रीबाई फुले की 196 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगठित नगरपालिका की चेयरमैन कोमल शेरावत, विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद सैनी सेवानिवृत्त पटवारी ने की। उपस्थित लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। सभी अतिथियों ने अपने अपने मार्गदर्शन दिए। कहां की समाज को व दलित पिछड़े शोषित वर्ग के लोगों को नारी शिक्षा को आगे बढ़ने के लिए आहान किया। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद सैनी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन छाजू राम सैनी ने किया। इस मौके पर शिक्षाविद मंगल चंद सैनी पोंख, पूर्व सरपंच श्री घासी राम सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामदेव सैनी, अध्यापक महावीर प्रसाद रस गनीयां, डॉ. भादर मल सैनी, ताराचंद शेरावत, मेघराज सैनी, रोशन लाल सैनी, मदन लाल सैनी, सुरेश सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।