चुरूताजा खबर

पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित

रिक्त हुए कुल 9 वार्ड पंचों व 2 पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए 01 मार्च को होंगे उपचुनाव, रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की राजगढ, तारानगर, सरदारशहर एवं चूरू पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के रिक्त पड़े कुल 9 वार्ड पंचों एवं 02 पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव 01मार्च, 2024 को करवाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए चूरू पंचायत समिति हेतु चूरू उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी व चूरू तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा राजगढ़ पंचायत समिति हेतु राजगढ़ उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी व राजगढ़ तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

यह रहेगा पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव कार्यक्रम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति सदस्यों के लिए गुरुवार, 15 फरवरी, 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को सवेरे 11 बजे से सायं 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को सवेरे 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। गुरुवार, 22 फरवरी, 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन करते हुए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। शुक्रवार, 01 मार्च, 2024 को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शनिवार, 02 मार्च, 2024 को सवेरे 9 बजे से पंचायत समिति मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड पंच के लिए गुरुवार, 15 फरवरी, 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 व सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को सवेरे 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन करते हुए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। शुक्रवार, 01 मार्च, 2024 को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 2 मार्च को होगा।

इन पंचायत समितियों में सदस्यों तथा पंचायतों में होगा वार्ड पंचों का उपचुनाव

जिले की चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक 8 व राजगढ़ पंचायत समिति के 13 ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। राजगढ़ पंचायत समिति की राघा छोटी ग्राम पंचायत व तारानगर पंचायत समिति की आनंदसिंहपुरा ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चांदगोठी के वार्ड संख्या 11, रामसरा ताल ग्राम पंचायत के वार्ड 5, भैंसली ग्राम पंचायत के वार्ड 10, राघा छोटी ग्राम पंचायत के वार्ड 4, तारानगर पंचायत समिति के आनंदसिंहपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड 10, सरदारशहर पंचायत समिति के बैजासर ग्राम पंचायत के वार्ड 8, जैतसीसर ग्राम पंचायत के वार्ड 11 व नैणासर सुमेरिया ग्राम पंचायत के वार्ड 6 तथा चूरू पंचायत समिति के खण्डवा पट्टा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड पंचों के उप चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button