ताजा खबरसीकर

नगर परिषद द्वारा 5 रिडयूस, रीयूज व रीसाइकिल सेंटर संचालित

सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सीकर की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के मध्यनजर प्रतिदिन नवाचार किए जा रहे है। इसके तहत नगर परिषद द्वारा 5 रिडयूस, रीयूज व रीसाइकिल सेंटर (नगर परिषद कल्याण भवन रानी सती रोड,पुरानी नगर परिषद सालासर स्टैन्ड, रैन बसेरा रेलवे स्टेशन के पास, मारू पार्क, फायर स्टेशन नेहरू पार्क के पास संचालित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर 2 एस एच जी ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) की महिलाए कार्यरत है। इन सेंटरों पर रिडयूस, रीयूज व रीसाइकिल के तहत घरों से निकलने वाले कचरे की खपत को सीमित करने, वस्तुओं को दुबारा इस्तेमाल करने व इस्तेमाल की हुई चीजों से नई चीज बनाने का कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त शर्मा ने सीकर शहर के निवासियों से आग्रह किया है की अनुपयोगी सामान को नगर परिषद् द्वारा संचालित किये गए आरआरआर सेन्टरों पर जमा करवाएं, जिससे उन्हें किसी जरूरतमंद को दिया जा सके या उनकों रीसायकिल कर दुबारा उपयोगी बनाया जा सके। इन केंद्रों पर अब तक 1600 से अधिक लोग अनुपयोगी समान जमा करा चुके है। इन सेन्टरों के माध्यम से 10 महिलाओं को रोजगार दिया गया है, जो समान किसी और के लिए अनुपयोगी है,वह सामान जरुरतमन्द के काम आ सकेगा तथा इनके माध्यम से शहर में कचरा कम होगा। इन सेंटरों पर लोग अपने अनुपयोगी पुराने सामान जमा कर रहे है, जो जरूरतमंदों और आश्रय स्थलों में रहने वालों को दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सेंटरों पर आने वाले कपड़ों से कपड़े के थैले तैयार किए जा रहे है जो की सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अच्छी पहल है, वर्तमान में 9000 से अधिक कपड़े के थैले तैयार किए जा चुके हैं। जरुरतमंद लोग यहां से अपनी अपनी जरूरत की वस्तुएं ले जा रहे है। जो आपके पास अधिक हो छोड़ जाइए, जरूरत हो तो ले जाइए ।

Related Articles

Back to top button