ताजा खबरसीकर

अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ नियोजन पर जोर दे

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की हुई समीक्षा बैठक

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तहत युवाओं को अधिकतम स्वरोजगार के लिये स्किल व प्रशिक्षण दिया जाये तथा विभिन्न स्थानों पर रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाई जायें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नियोजन के पश्चात उनका फोलोअप भी करें। उन्होंने कहा कि जो एस.एस.जी. श्रेष्ठ कार्य कर रही है उनको विभिन्न योजनाओं में समयबद्धता के साथ ऋण उपलब्ध करवायें ताकि वे अपने स्वरोजगार स्थापित कर सके। बैठक में बताया कि पारशु एजुकेशन ट्रस्ट कुदन के प्रतिनिधि ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा नये सत्र में 90 प्रशिक्षणार्थियों का प्रवेश हो गया है। नोजी स्किल सेन्टर के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्थान के द्वारा स्किल डवलपमेन्ट में 2500 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से 1500 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मिला है। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी के शर्मा, जिला कौशल समन्वयक धीरज डिडवानिया, ़, डी.पी.एम राजीविका रश्मि मीणा, आरएसएलडीसी श्यामसुन्दर शर्मा, नोजी स्किल सेंटर के रिंकू यादव, कोर्णाक कॉलेज से मनोज शर्मा अशोक कालेर सहित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button