चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के 6 लाख 94 हजार को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, अभी डेढ लाख से अधिक प्रिंटेड कार्ड वितरण के लिए आए

विभाग कर्मी जुटे कार्ड वितरण में

झुंझुनूं, राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 (एसईसीसी-2011) के जिले में 6 लाख 94 हजार पात्र नागरिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाएंगे। जिसमें से 1 लाख 53 हजार 891 प्लास्टिक प्रिटेंड आयुष्मान कार्ड वितरण के लिय जिले में आ चुके हैं जिनका वितरण शुरू किया जा चुका है। इन कार्ड से आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिकृत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार करवा सकेंगे।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि एसईसीसी-2011 के तहत जिले के 6 लाख 80 हजार पात्र नागरिकों की ई-केवाईसी विभाग द्वारा की जा चुकी है। वहीं जिले को प्राप्त हुए 1 लाख 53 हज़ार 891 आयुष्मान कार्ड का वितरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्टॉफ द्वारा वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानी व की जाने वाली गतिविधियों के बारे में समस्त ब्लॉक व फील्ड स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।

गांव घर स्तर तक पहुंचे कार्ड
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि प्रिन्टेड आयुष्मान कार्ड निदेशालय से जिला मुख्यालय और यहां से खण्ड स्तर पर भिजवाने के बाद खण्ड से ग्राम पंचायत स्तर तक कार्ड वितरण किए जा चुके हैं। जिन्हें पात्र परिवारों को विभागीय कार्मिक पीएमजेवाई मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण करते हुए कार्ड वितरण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button