नीमकाथाना प्रशासन की तैयारीयां सफल – जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव
नीमकाथाना में 71.85, श्रीमाधोपुर में 69.58, उदयपुरवाटी में 75.62, खेतड़ी में 74.38 प्रतिशत वोटिंग
नीमकाथाना, जिले में विधानसभा चुनावों का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शनिवार शाम 6 बजे तक जिले में 72.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 71.85, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 69.58, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 74.38, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 75.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया । शहरी, ग्रामीण और दूर-दराज के मतदान केन्द्रों पर भी सुबह 7 बजे ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता मतदान केन्द्रों पर लगा रहा। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी । प्रशासन की मुस्तैदी एवं आमजन के सहयोग से पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ । उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले एक महीने से लगातार फ्लैग मार्च एवं पुलिस कि कड़ाई की वजह से जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या वाद-विवाद की शिकायत नहीं मिली। विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में भी स्थाई चेक पोस्ट बनाए गए एवं 24 घंटे निगरानी की गई ।