झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा स्थापित संस्थाओं में मनाया 75 वा गणतंत्र दिवस

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा स्थापित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज एवं बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेंनिंग आफ ट्रेनर्स में संयुक्त रूप से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सी.ई.ओ. विकास खटोड़ एवं तीनों संस्थानों के प्राचार्य द्वारा तिरंगा फहराया गया।आईटीओटी प्राचार्य कुंभाराम ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जो आजादी मिली है और जिन शहीदों ने आजादी की खातिर अपना बलिदान दिया उसे हमें नहीं भूलना चाहिए तथा उन्ही के मार्ग पर हमें चलना चाहिए।फार्मेसी प्राचार्य विवेक कौशिक द्वारा गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माण संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्य पर प्रकाश डाला। आईटीआई अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं देश के प्रति हमेशा सम्मान कर्तव्य एवं अपने दायित्वों का हमेशा निर्भर करने की प्रेरणा देते हुए, राष्ट्र के हित मे कार्य करते हुए अपने आसपास साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने की बात कही।इसके उपरांत स्टाफ सदस्यों ने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया।इस अवसर पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी एवं समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button