ताजा खबरसीकर

मनरेगा कार्यों पर महिला मैटों का नियोजन करेंं – बुनकर

सरकार के दिशा निर्देशानुसार

सीकर, जिले की समस्त पंचायत समिति की योजनाओं की सहायक अभियंताओं (नरेगा) की बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा कार्य प्रारम्भ किये जा रहे है तथा मनरेगा में काम करने के इच्छुक व्यक्ति को इन कार्यों पर रोजगार दिया जायेगा। कोरोना के इस संकट काल में गरीब व मजदूर को रोजगार का अवसर मिल सके। सरकार के दिशा निर्देशानुसार महिला को मैट के रूप में प्रशिक्षित कर मैट कार्य के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की मनरेगा कार्यों में अधिक से अधिक संख्या में महिला मैट नियुक्त कर वर्षा रोपण, फलदार पौधे, चारागाह विकास, नर्सरी स्थापना जैसे कार्य प्राथमिता से करवाये जायें।

Related Articles

Back to top button