चुरूताजा खबरशिक्षा

हर सरकारी कॉलेज में गांधी जयंती पर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा

150वीं जयंती के उपलक्ष्य में

चूरू, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्यभर में हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में महात्मा गांधी से जुड़े विषयों पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर से चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने इन कार्यक्रमों के लिए लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य दिलीप पूनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पूनिया ने बताया कि सभी महाविद्यालयों में 31 अगस्त से पूर्व ‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी, विषय पर निबंध प्रतियोगिता, ‘गांधी के सपनों का भारत’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा ‘सद्भावना एवं विकास’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय में प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय रहने वाले विद्यार्थी 31 अगस्त को लोहिया महाविद्यालय में जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को 2 सितंबर को होने वाली जिला स्तरीय गोष्ठी में सम्मानित किया जाएगा। लोहिया महाविद्यालय सह आचार्य राजकुमार लाटा ने बताया कि लोहिया महाविद्यालय की महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 26 अगस्त को कॉलेज के कक्ष संख्या 6 में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिंदी कक्ष संख्या 14 व 8 में सह आचार्य राजकुमार लाटा एवं उम्मेद गोठवाल से संपर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एडीएम रामरतन सौंकरिया ने सभी महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाएं और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांधी संदेश को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाएं।

Related Articles

Back to top button