झुंझुनू, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता पुनित सैनी ने बताया कि झुंझुनू शहर में बीबानी स्थित पंप हाउस के पास जन स्वा. अभियांत्रिक विभाग की पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत कार्य होने के कारण शहर के वार्ड नं 45,46,55,56,57,58 और 59 में पेयजल आपूर्ति रविवार यानी 26 मई को आंशिक रूप से बाधित रहेगी।