ताजा खबरराजनीतिसीकर

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) के अमराराम 72 हजार 896 मतों से विजयी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि 18वीं लोकसभा के चुनाव में सीकर 05 संसदीय क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) के प्रत्याशी अमराराम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती को 72 हजार 896 मतों से पराजित करके विजय श्री प्राप्त की है। अमराराम को 6 लाख 59 हजार 300 मत मिले है, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती को 5 लाख 86 हजार 404 मत प्राप्त हुए।
बहुजन समाज पार्टी के अमरचंद को 8 हजार 619, अम्बेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया के अशोक सेहरा को 5 हजार 382, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया के दीरेन्द्र वर्मा को 2 हजार 944, राष्ट्रीय स्वर्ण दल के बेनी प्रसाद कौशिक (लाटा) को एक हजार 731, भारतीय पार्टी के रमेश शर्मा को एक हजार 549, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के विजेन्द्र महरिया को एक हजार 451, निर्दलीय ओमप्रकाश को एक हजार 224, निर्दलीय बीरबल सिंह को एक हजार 81, निर्दलीय महेश कुमार को दो हजार 56, निर्दलीय रविन्द्र सिंह शेखावत को 6 हजार 25, निर्दलीय विष्णु कुमार नटराज को 5 हजार 803, निर्दलीय सुरेश पारीक को 10 हजार 21 मत प्राप्त हुए है तथा नोटा में 7 हजार 266 मतदाताओं ने अपने मत दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 856 वैध मत पाए गए है जबकि 3 हजार 481 मत रद्द हुए है। सीकर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 4 हजार 337 मतों की गिनती की गई है।

Related Articles

Back to top button