लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बिडोदी बड़ी गांव में बासोतिया हाउस में शनिवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन सर्व दर्शन अखाड़ा मंडल समिति के अध्यक्ष ब्रह्माचारी गणेश चैतन्य महाराज ने ब्यास पीठ पर विराजमान होकर शुरु की । प्रारम्भ में यजमान प्रभूदयाल बासोतिया श्रीमती कमला देवी बासोतिया ने श्रीमद्भागवत कथा का पूजन किया। इससे पूर्व गांव के प्राचीन ठाकुर जी के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो कथा स्थल पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से ग्रामीणों ने स्वागत किया। प्रथम दिन की कथा वाचक करते हुए चैतन्य महाराज ने कहा कि भागवत कथा मनोरंजन के लिए नहीं मोक्ष प्राप्ति के लिए सुननी चाहिए उन्होंने कहा कि शुकदेव महाराज ने राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्ति के लिए भागवत कथा का रसपान कराया ।
इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा, ममता देवी, राकेश शर्मा संजू देवी ,अशोक शर्मा, सुमन देवी ,योगेश शर्मा, तनुजा देवी ,रमेश चंद्र शर्मा, गीता देवी, मुरारी लाल वीणा देवी, संत कुमार, मंजू देवी, सुशील ,सरिता देवी, सुनील ,सुनीता देवी, प्रमोद , दीपिका देवी, मनीष रेनू ,पवन कुमार, माया देवी, भगवान भास्कर, खीवाराम कुलहरी, भागीरथ गोदारा भाजपा नेता, रामस्वरूप शर्मा, शिवपाल जांगिड़, महावीर जांगिड़ , ताराचंद सुंडा, बृजलाल कॉलेर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।