झुंझुनूं, बिजनाई का बास झुंझुनूं निवासी राहुल हर्षवाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर समाज व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर राहुल का गांव में स्वागत किया गया। स्वागत करने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा भी पहुंचे। राहुल वर्ष 2020 में एनडीए में चयनित होकर लगभग 4 वर्ष की कठिन ट्रेनिंग पूरी करके इसी माह आठ जून को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बने हैं। राहुल के दादा रामनिवास हर्षवाल व पिता पवन कुमार हर्षवाल भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। राहुल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत देरवाला से की। जिसके बाद झुंझुनूं में पढ़ते हुए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल (शिमला) के लिए चयनित हुए। वहीं पर अपनी 12वीं तक की स्कूलिंग पूरी की। वहीं से एनडीए में सेलेक्ट हुए। राहुल शुरू से ही पढ़ाई में बहुत ही मेहनती व समर्पित था। भारतीय सेना में जाने का जुनून हमेशा ही सवार रहा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुंडा ने कहा कि राहुल ने ना केवल परिवार की, बल्कि झुंझुनूं जिले की गौरवशाली परंपरा को आगे बढाया है। अन्य युवाओं को भी राहुल से प्रेरित होना चाहिए।