ताजा खबरसीकर

आयुष नर्स कम्पाउन्डर जूनियर ग्रेड 2020 के विधार्थियों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सीकर/जयपुर, आयुष नर्स कम्पाउन्डर जूनियर ग्रेड भर्ती विज्ञापन संख्या 1/2023 में 315 पदों की बढ़ोत्तरी होने पर कोराना से लेट हुए बैच 2020 के विधार्थियों को शामिल कर उनके साथ न्याय करने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त भर्ती कि विज्ञप्ति आचार संहिता के मात्र एक दिन पहले व आज तक की आयुष विभाग की सबसे बड़ी भर्ती निकली जिससे स्पष्ट होता है की भर्ती केवल और केवल राजनीति फायदा लेने के लिए निकल गई थी। वर्तमान में उक्त भर्ती में 315 पद जोड़कर भर्ती को और अधिक बाद बड़ी बना दी है फिर भी विभाग द्वारा उक्त भर्ती में कोरोना महामारी से लेते हुए 2020 बेंच के विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया जा रहा है जबकि अन्य सभी विभागों में कोरोना से लाते हुए विद्यार्थियों को छूट प्रदान की गई थी। उक्त भर्ती में कोरोना से वंचित 2020 के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि उपयुक्त विभाग में इन 315 पद बढ़ाने से आगामी भर्ती के लिए पद खाली नहीं है तथा नई भर्ती में लंबा समय लगेगा आता है बेरोजगारों पर फिर दोहरी मार पड़ेगी। इस लिए इन विद्यार्थियों को शामिल किया जाए।

Related Articles

Back to top button