खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल रही विजयी

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 68वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि प्रतियोगिता में खेले गए अलग अलग वर्ग के मुकाबलों में प्रिंस स्कूल विजयी रही। इसमें इण्डियन राउण्ड में 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रिंस स्कूल के अंकित प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय व हर्षित मील तृतीय स्थान पर रहा, छात्रा 19 वर्ष वर्ग में सरस्वती स्कूल से दिक्षिका प्रथम, डिफेंस स्कूल से अक्षिका द्वितीय तथा सरस्वती स्कूल से बुलकेश तृतीय स्थान पर रही। छात्रा 17 वर्ष में प्रिंस स्कूल से हैप्पी चौधरी प्रथम, दिपिका द्वितिय व कोमल तृतीय स्थान रही। छात्र वर्ग 17 वर्ष में अंशुल डुंडलोद पब्लिक स्कूल से प्रथम, अक्षत प्रिंस स्कूल से द्वितीय तथा उदय प्रिंस स्कूल से तृतीय स्थान रहा।

पदम कुमार ने अंडर 17 वर्ष रिकर्व राउंड के 60 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं इसी वर्ग में संस्कार स्कूल गुढ़ा के मयंक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी.एल. कालेर ने विजेता टीम को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 सितंबर के बीच विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। जिसमें जिले की 19 स्कूलों के 72 से अधिक प्रतियोगियो ने भाग लिया। खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, सीमा पूनिया संयोजक चयन समिति निर्णायक सुनीता बाबल, रमेश माँजू, मनोज, सुमन, पर्यवेक्षक जितेंद्र जाखड़, कोच राहुल, दिलबर नेगी, मधु कुमावत तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे मंच संचालन हैडगर्ल श्रीजा ने किया।

Related Articles

Back to top button