सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि पंचायती संस्थाओं के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के प्रथम दिन सीकर जिला परिषद के वार्ड संख्या 39 के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। उन्होंने बताया कि अनीता भारतीय जनता पार्टी , ललिता कुमारी कुलहरी इंडियन नेशनल काँग्रेस, अवतार सिंह ने निर्दलीय से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जून 2024 (शुक्रवार) को प्रात: 11 बजे से, नाम वापसी 22 जून 2024 (शनिवार) को अपराह्न तीन बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 22 जून 2024 शनिवार को नाम वापसी के समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जायेगा, मतदान 30 जून 2024 (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना एक जुलाई 2024 (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।