ताजा खबरसीकर

पंचायतराज चुनाव 2024 : रिटर्निंग अधिकारी, तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह जून 2024 से संबंधित वार्ड संख्य 39 जिला परिषद सीकर तथा पंचायत समिति सदस्य, धोद, पलसाना, खण्डेला के विभिन्न वार्ड निर्वाचन के लिए मतगणना एक जुलाई 2024 को प्रात:9 बजे निर्धारित स्थानों पर की जावेगी। राजस्थान पंचायती राज के प्रावधानों के अनुसार मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी, तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये।
उन्होंने बताया कि वार्ड 39 जिला परिषद सीकर में मतगणना के लिए निर्धारित कमरा नम्बर 108 में मतगणना टेबलों की संख्या 7, रिटर्निंग अधिकारी जिला कलेक्टर सीकर, मतगणना के लिए उत्तरी विंग श्री कल्याण राजकिय कन्या महाविद्यालय सीकर, वार्ड नम्बर 4 पंचायत समिति धोद की मतगणना के लिए कमरा मुख्य हॉल में, मतगणना टेबलों की संख्या 2, रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम धोद, मतगणना के लिए निर्धारित स्थल जिला पंचायत संदर्भ केन्द्र पंचायत समिति परिसर धोद मुख्यालय सीकर, वार्ड नम्बर 9 पंचायत समिति पलसाना में मतगणना के लिए निर्धारित कमरा नम्बर 4, मतगणना टेबलों की संख्या 2, रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम दांतारामगढ़, मतगणना के लिए निर्धारित स्थल कार्यालय पंचायत समिति पलसाना, वार्ड नम्बर 16 पंचायत समिति खण्डेला में मतगणना के लिए निर्धारित कमरा नम्बर 21, मतगणना टेबलों की संख्या 2, रिटर्नि।ग अधिकारी खण्डेला, मतगणना के लिए निर्धारित स्थान प्रथम तल तहसील कार्यालय खण्डेला बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button