दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] भगवान परशुराम विप्र संगठन दांतारामगढ़ के तत्वावधान में श्री खेड़ापति बालाजी धाम में रविवार को विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रेवासा पीठाधीश्वर संत डॉ राघवाचार्य महाराज एवं मनोहर शरण दास महाराज पलसाना ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि आज अधिकतर लोग अपने बच्चों को मेडिकल के क्षेत्र में ही आगे बढ़ाने को आतुर है जो की पूर्णतया सही नहीं है भीड़ से अलग भी अन्य क्षेत्र है जिनमें भी प्रतियोगी प्रतिभाओं की नितांत आवश्यकता है और उत्कृष्ट प्रतिभाएं अन्य क्षेत्रों में भी चयन होने का प्रयास की करें तो उन्हें शीघ्र ही सफलता मिलेगी, जगदीश प्रसाद गौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन ने कहा कि समर्पण से ही संगठित समाज का निर्माण होता है और संगठित समाज से ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है सबको बच्चो की प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए जिससे उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती रहे और समय-समय पर ऐसे आयोजनों से उन प्रतिभाओं का मार्गदर्शन भी होता रहता है इस अवसर पर कक्षा 10 12 एवं स्नातक तथा राजकीय सेवाओं में चयनित विप्र समाज के सैकड़ो अभ्यर्थियों का सम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर कौशल भारद्वाज कमर्शियल टैक्स आयुक्त मानप्रकाश मिश्रा राज्य कर अधिकारी मोहन मुरारी शर्मा मंडी प्रसार अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा आरएएस, अनुराग शर्मा क्रिड़ाई राजस्थान पूर्व अध्यक्ष श्रद्धा शर्मा भारतीय मानक ब्यूरो मेंटोर पूरणमल स्वामी रेलवे अधिकारी सुरेश शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य ने भी समारोह को संबोधित किया इस अवसर पर रवि पुजारी नरेश पारीक नवीन शर्मा जितेंद्र मिश्रा विनय भारद्वाज नरेंद्र शर्मा पूरणमल शर्मा बसंत शर्मा एडवोकेट प्रभाषणकर शर्मा वैद्य सुरेंद्र शर्मा नटवरलाल शर्मा श्यामलाल पारीक राजेंद्र शास्त्री लोकेश शर्मा शंकर लाल मिश्रा महेंद्र पाराशर प्रमोद कुमार शर्मा पूरणमल खंडेलवाल विजय कुमार शर्मा सहित अनेक लोगों ने सेवा कार्य सहयोग दिया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में विप्रबंधु उपस्थित रहे मंच संचालन कुलदीप शर्मा आरजे और नवीन शर्मा ने किया।