चूरू, मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत 31 दिसंबर 2023 से पूर्व नियुक्त ऎसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की गई है, के लिए द्वितीय विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा जून 2024 एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली नियमित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया जाएगा।
एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के क्रम में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। पात्र कार्मिकों को अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर 500 रुपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट/चैक के साथ सांय 5 बजे तक कमरा नम्बर 19, संस्थापन शाखा, कार्यालय जिला कलक्टर चूरू को जरिये डाक अथवा व्यक्तिश उपस्थित आकर जमा कराने के लिए कहा गया है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में नहीं होने अथवा किसी प्रकार की कमी पाई जाने पर निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होगा।