चुरूताजा खबर

जर्जर टंकी बनेगी दुबारा, एक्सईएन ने लिया जायजा

भोजलाई बास में स्थित है टंकी, पुरानी टँकी होगी जमीदोज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ शहर के भोजलाई बास की जर्जर पानी की टंकी को लेकर जलदाय विभाग के एक्सईएन रामावतार सैनी ने जर्जर हुई टंकी का जायजा लिया। एक्सईएन सैनी ने बताया कि जर्जर टंकी से आमजन को संभावित खतरे को लेकर विभाग सचेत है। टंकी के गेट समेत चारों ओर से सील करवाकर चेतावनी बोर्ड लगवा दिए हैं। साथ ही रास्ते पर बेरिकेट्स लगवाकर चार पहिया वाहनों के लिए रास्ता बन्द कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच व भाजपा नेता कमल दाधीच सहित स्थानीय लोगों ने एक्सईएन के सामने जर्जर टंकी को लेकर गुस्सा जताते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी टंकी को डिमोलिश करवाकर नई टंकी बनवाई जाए। साथ ही तब तक आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जिस पर एक्सईएन सैनी ने कहा कि पूर्व में टंकी को डिमोलिश करने के लिए तीन बार टेंडर निकाले गए थे। लेकिन टंकी के चारों ओर घनी बसावट और नीचे मंदिर होने के चलते कोई भी ठेकेदार इसे डिमोलिश करने आगे नहीं आया। अब चौथी बार फिर से टेंडर निकाले हैं। जो 23 जुलाई को खुलेंगे। जल्दी ही टंकी को डिमोलिश करवाकर सरकार से स्वीकृति के बाद नई टंकी बनाने के लिए टेंडर करवाए जाएंगे। बता दें कि बीते चार रोज पूर्व हुई तूफानी बारिश के दौरान इस टंकी के छज्जे का एक बड़ा हिस्सा टूटकर रास्ते पर गिर गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button