चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर की भानीपुरा पुलिस ने थाने में मंगलवार को एक महिला ने दो लोगों के खिलाफ खेत में घुसकर पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बोघेरा निवासी उछ्व कंवर पत्नी बलवीर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले हफ्ते में अपने पीहर गई हुई थी। 10 जुलाई की दोपहर को मेरे पति खेत में बुवाई करने गए हुए थे। इस दौरान बोघेरा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र फतेहसिंह और बलबीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने एक राय होकर हमारे खेत में नाजायज रूप से घुस गए और खेत में काम कर रहे मेरे पति को जान से मारने की नीयत से उनके साथ मारपीट की। मेरे पति के सर व शरीर पर कई जगह चोट आई। जिससे मेरे पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिन्होंने बीच बचाव कर मेरे पति को छुड़वाया और बेहोशी की हालत में गाड़ी में डालकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहां पर गंभीर हालत होने के कारण मेरे पति को बीकानेर रेफर कर दिया। इतने दिन इलाज में व्यस्त होने के कारण हम मुकदमा दर्ज नहीं करवा सके। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।