Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में शराब ठेकेदार पर दबंगई का आरोप, कलेक्टर से लगाई गुहार

झुंझुनू जिले में प्रभारी सचिव के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी तहसील के पीपली गांव के बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष एक साथ जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और उन्होंने गांव के शराब ठेकेदार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। इस अवसर पर ग्रामीण जानकारी देते हुए बताया कि शराब ठेकेदार ने तीन चार अवैध दुकाने गांव में खोल रखी है जिसमें से एक तो स्कूल और मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पड़ती है वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर भी छीटाकशी की जाती है। बकौल ग्रामीणों की माने तो कल शाम को भी शराब ठेकेदार द्वारा पुलिस चौकी से महज 50-60 मीटर की दूरी पर ही एक और अवैध ब्रांच खोली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले हम विभिन्न स्तर पर शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन थक हार कर आज हम झुंझुनू जिला कलेक्टर के पास अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया जिसके अंदर बड़ी संख्या में गांव के स्त्री और पुरुष शामिल रहे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में झुंझुनू जिले के प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सहित जिला प्रशासन को भी अवैध शराब की ब्रांचो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे हालात जिले में लगातार देखने को मिल रहे हैं। जिससे लगता है कि जिला स्तरीय अधिकारी भी प्रभारी सचिव के आदेशों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button