ताजा खबरनीमकाथाना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया एक ही दिन में हुई पूरी

कलक्टर शरद मेहरा के निर्देश पर

नीमकाथाना, कलक्टर शरद मेहरा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एक विधवा महिला की कई वर्षों की समस्या का समाधान करते हुए उसके 15 वर्षीय दिव्यांग पुत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया शुक्रवार को एक ही दिन में पूरी कर दी है। बीते दिन सामने आया था जिस में विधवा बुजुर्ग महिला 65-वर्षीय खादरा, नीमकाथाना निवासी माना देवी के बारे में बताया गया कि वह कई वर्षों से बेटे की पेंशन के लिए भटक रही है। इस पर जिला कलक्टर ने सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को वृद्धा की समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए थे।
जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि इस प्रकरण में विभाग के कार्मिक शुक्रवार को विधवा महिला के निवास पर गांव खादरा पहुंचे और उनके एक दिव्यांग पुत्र दीपचन्द सैनी, जिनकी उम्र 15-वर्ष है, की पेंशन के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया। अधिकारियों ने पेंशन की पूरी प्रक्रिया और अधिकारियों से दस्तावेजों का सत्यापन आदि एक ही दिन में ऑनलाइन माध्यम से करवाकर पेंशन स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया।

Related Articles

Back to top button