तहसील कार्यालय बुहाना के सामने
बुहाना, सन् 1994 के यमुना जल समझौते के अनुसार पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने, बरसाती नदियों को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर जारी धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा । आज धरने की अध्यक्षता कामरेड विधाधर गर्सा ने की । धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि बुहाना प्रखंड में यमुना नहर के मुद्दे पर आंदोलन को मजबूत करने के लिए व अन्य किसान समस्याओं के हल के लिए संगठन मजबूत करने हेतु तहसील कार्यालय बुहाना के सामने 8 अगस्त को पंचायत स्तरीय किसान सम्मेलन किया जाएगा इसके लिए आगामी 6 अगस्त से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा । बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव , सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर गर्सा,कामरेड रामलाल कुमावत, कामरेड रामेश्वर मैनाना,संजय कुमार,विकास मान, कामरेड अशोक नेहरा, नागेश सिंह, महीपाल सिंह, सरजीत कलवा, अशोक जोशी बुहाना, कुंवर सिंह आदि ने संबोधित किया ।