ताजा खबरसीकर

जिले में कृषि में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 40 किसानों को मिलेगा पुरस्कार

जिला स्तर पर मिलेंगे 25 हजार

सीकर, उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) प्रिया झाझड़िया ने बताया कि कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनान्तर्गत 2024-25 में राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कृषि उद्यमों में श्रेष्ठ काम करने वाले किसानों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती, कृषि उत्पादो का प्रसंस्करण एवं मूल्य सवर्धन आदि गतिविधियों में से कोई भी 5 गतिविधियों में पुरस्कार दिया जाएगा। जिले की प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा। विभाग द्वारा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) प्रिया झाझड़िया ने बताया कि पंचायत समिति स्तर के लिए प्रति कृषक प्रति गतिविधि 10 हजार रूपये, जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधियां दो-दो कृषकों का चयन करते हुए 25 हजार रूपये प्रति कृषक एवं राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत पूर्व में पुरस्कृत कृषक पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय, सीकर एवं उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सीकर तथा संबंधित सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक के पास जमा करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button