लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पालड़ीवाला एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोसाइटी द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे बेरोजगारी से आजादी का वादा अभियान के तहत संस्थान में शुक्रवार को सुजूकी मोटर्स कंपोनी में प्लेसमेंट के लिए कंपनी की और से एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया | संस्थान के प्राचार्य राकेश मालवीय ने बताया कि बेरोजगारी से आजादी का वादा अभियान संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा जिससे कि लक्ष्मण गढ़ के शहरी और ग्रामीण अंचल के युवा और बेरोजगार को विभिन्न वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान कर देश की नामी नियोक्ता कंपनीयो मे रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है । उन्होंने बताया कि सुजुकी कंपनी की भागीदारी ने इस अभियान को और भी सकारात्मक बनाया है। संस्थान में सुजुकी कंपनी के द्वारा आयोजित केंपस प्लेसमेंट में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संस्थान में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणर्थियों के अलावा अन्य संस्थाओं के 74 प्रशिक्षणार्थियों ने भी भाग लिया जिसमे से कुल 58 का अगले राउंड के इंटरव्यू के लिए चयन किया गया , इंटरव्यू मे कुल 40 का चयन कर गुजरात के मेहसाना स्थित सुज़ुकी प्लांट मे सहायक टेकनिशीयन के पद पर नियुक्तिया प्रदान की गई ।