चुरूताजा खबरराजनीति

नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय पोद्दार गेस्ट हाउस में पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में बैठक कर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई नगरपालिका की धांधली के खिलाफ आवाज उठाई । बैठक के पश्चात सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पोद्दार गेस्ट हाउस से रवाना होकर गढ़ परिसर में रैली के रूप में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा के नाम एसडीएम अमित वर्मा को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की । गढ़ परिसर के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन व चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया ।

भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने बताया कि नगर पालिका में पट्टा वितरण व विकास कार्यों में धांधलीबाजी करते हुए आमजन को त्रस्त करने का काम हो रहा है, पट्टा वितरण में खुलेआम रिश्वत लेकर पट्टे दिए जा रहे हैं, करोड़ों रुपए के हुए विकास कार्यों में बिना टेंडर निकाले ही ठेकेदारों को मनमर्जी से काम बांटकर खुलेआम भ्रष्टाचार कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है, आवारा व बेसहारा पशुओं की वजह से शहर में कई बार जनहानि हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों पर जूं तक नहीं रेंगी, जिससे कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी, डंपिंग यार्ड में 49 लाख रुपए का टेंडर निकालकर कचरे का समतलीकरण करने के नाम पर लीपा पोती करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने का विशेष कार्य किया जा रहा है । इंदौरिया ने बताया कि एलएनटी द्वारा बनाई गई सड़कों का दोबारा फर्जीवाड़ा करते हुए पेमेंट उठाकर चहेतों को अनैतिक लाभ पहुंचाया जा रहा है । ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा से नगरपालिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पारीक, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, मोहनलाल बबेरवाल, शंकरलाल कम्मा, युवा नेता भरत सैनी, दल्लू सिंह लूंछ, हनुमान बारवाल, नारायण दायमा, प्रकाश चंद्र पारीक, ओमप्रकाश सैनी, अयूब कुरैशी, श्रीकृष्ण सैनी, पार्षद रामकिशन माटोलिया, अनूप पीपलवा, ओमप्रकाश जांगीड़, बंशीधर स्वामी, रामोतार रक्षक, परमेश्वर प्रजापत, पवन तिवाडी, नूर मोहम्मद, मदन सिंह, पवन फूलभाटी, गोपाल हारित, लीलाधर प्रजापत, रामस्वरुप भार्गव, संतोष कुमार जोशी, सुधीर शर्मा, भरत शर्मा, लालचन्द भगत, राजीव मंगलहारा, भंवरलाल स्वामी, संतोष महर्षि, महेंद्र भार्गव, राजकुमार सैनी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button