ताजा खबरनीमकाथाना

जिला प्रशासन अगस्त माह में 4 रात्रि चौपाल आयोजित करेगा

माह के पहले दिन ही जनसुनवाई शिविर के बाद रात्रि चौपाल भी

नीमकाथाना, मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर आम लोगों के राज्य सरकार से संबंधित अभाव-अभियोग और समस्याओं की नीमकाथाना जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशीलता के साथ सुनवाई कर समुचित समाधान किया जा रहा है। इस क्रम में अगस्त माह के लिए रात्रि चौपाल शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया गया है। पहली रात्रि चौपाल एक अगस्त गुरुवार को आयोजित होगी। तीन स्तर पर जनसुनवाई के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविर भी गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे।

नीमकाथाना जिले में ग्राम पंचायत के बाद पंचायत समिति और फिर जिला स्तर पर जनसुनवाई शिविरों के साथ-साथ विभिन्न राजकीय कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण की गतिविधियां भी लगातार की जा रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, एक अगस्त को दिवराला (श्रीमाधोपुर), रायपुर पाटन (पाटन) और चंवरा (उदयपुरवाटी) में ग्राम पंचायतों पर जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होंगे।

नीमकाथाना में इस माह कुल 4 रात्रि चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पहली चौपाल गुरुवार 1 अगस्त को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनिया में होगी। उसके बाद 8 अगस्त को नीमकाथाना की ग्राम पंचायत आगरी, 21 अगस्त को उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नांगल और 29 अगस्त को खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ाऊ में रात्रि चौपाल शिविर आयोजित होंगे। इन समस्या-समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

रात्रि चौपालों का आयोजन राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लाभ पात्र स्थानीय लोगों तक वितरित करने की मॉनिटरिंग तथा प्रशासनिक समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव सुधांश पंत के स्तर से जन सुनवाई और रात्रि चौपालों के आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, रात्रि चौपाल में मुख्य रूप से 10 विभागों, जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, आर्थिक एवं सांख्यिकी, राजस्व, पुलिस और सामाजिक न्याय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शाम को 6 बजे से ही उपस्थित रहेंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं से जुड़ी जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे।

रात्रि चौपाल में जन कल्याण के सम्बंधित इन विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। ये अधिकारी रात्रि चौपाल दिवस के दिन में 11 बजे ही सम्बंधित ग्राम पंचायत में पहुंचकर अपने-अपने विभाग से जुड़े मुद्दों और समस्याओं को चिन्हित करेंगे और चौपाल प्रभारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी इस आयोजन के प्रभारी और स्थानीय तहसीलदार सहायक प्रभारी होंगे।

Related Articles

Back to top button