ताजा खबरसीकर

सभापति ने शहर में कोचिंग सेंटर, हॉस्टल्स की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी

सीकर, नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि बरसात के समय में हाल ही में दिल्ली में बेसमेंट में जल भराव से दो छात्रों की मृत्यु हुई है, सीकर शहर में भी काफी इमारतें जल भराव क्षेत्र में बनी हुई है, जिनमें बरसात के मौसम में बेसमेंट में पानी भराव की समस्या हो सकती है एवं कोई भी जनहानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीकर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारी की एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि शहर में जो कोचिंग सेंटर, हॉस्टल्स बने हुए हैं, उन सभी की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट करें ताकि यदि कोई कमी है तो नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सकें।

Related Articles

Back to top button