हाउसिंग बोर्ड में युवक की मारपीट का वीडियो आया था सामने
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के हाउसिंग बोर्ड से एक वीडियो सामने आया था जिसमें 5 – 6 युवक एक व्यक्ति को सीढ़ियों से मारपीट करते हुए घसीट कर नीचे ला रहे हैं और उसकी मारपीट करने के बाद टेंपो में बैठा लिया जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मिडीया पर भी वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर झुंझुनू कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। झुंझुनू कोतवाल पवन कुमार चौबे ने जानकरी देते हुए बताया कि एक वीडियो सामने आया था जो हाउसिंग बोर्ड झुंझुनू की घटना थी। इसमें परिवादी राजेश कुमार द्वारा थाने में रिपोर्ट दी गई है जिस पर मामला दर्ज किया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं परिवादी राजेश पुत्र नेमीचंद जाट निवासी मिठरवालो की ढाणी तन केरू ने अपनी दी गई रिपोर्ट में बताया कि मेरा परिचित संदीप जो ममता निवासी आबूसर के ₹10000 मांगता था। मैं व संदीप दोनों साथ झुंझुनू जेल में बंद थे। तब संदीप ने मेरे को कहा था कि ममता से ₹10000 मेरे को उधार दिए हुए हैं वह मेरे घर वालों को पहुंचा देना तथा ममता के मोबाइल नंबर भी दिए। 11 जुलाई को जमानत होने पर मैं जेल से बाहर आ गया।
30 जुलाई को मैं ममता के नंबर पर रुपए वापस देने के लिए मैसेज किया। उसके बाद मेरे पास सनेश निवासी आबूसर, सुशील चाहर निवासी आबूसर, आनंद निवासी आबूसर, सन्नू चौधरी व अज्जू चौधरी, आर्यन बामिल जो मेरे मोबाइल पर ममता को रुपए मांगने के लिए मैंने मैसेज किया उसके लिए धमकी देने लगे। बाद में मुझे इन लोगों ने रुपए देने के बहाने हाउसिंग बोर्ड झुंझुनू 30 जुलाई को न्यू इंडियन स्कूल के पास एक मकान पर बुलाया जिस पर करीब 11:30 बजे के लगभग पहुंचा तो मकान की दूसरी मंजिल पर उपस्थित इन लोगों के साथ तीन चार अन्य लड़के और थे ज्यो ही इस मकान की सीढ़ियों के पास उपरी मंजिल पर पहुंचा तो यह लोग मुझे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मेरे को मारते हुए नीचे सड़क पर लेकर आ गए वहां पर टेंपो जिसमें पानी सप्लाई की टंकियां रखी थी उसमें जबरदस्ती डालकर मेरा अपहरण कर ले गए। मैंने इस दौरान शोर मचाया तो वहां कुछ दूरी पर मोहल्ले वाले में मेरे परिचित प्रिंस शर्मा आ गए जिन्होंने टेंपो को आगे रोक लिया जिस पर मैं मौका पाकर गाड़ी का फाटक खोलकर भाग गया। मैं उन लोगों से काफी डर गया तथा मारपीट से मेरी तबीयत खराब होने के कारण रिपोर्ट करने नहीं आ सका। वहीं कोतवाली पुलिस ने परिवादी की इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू