झुंझुनूताजा खबर

हर घर तिरंगा अभियान का आगाज : जिलेभर में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

झुंझुनूं, आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए 9 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने तिरंगा यात्रा निकालकर अभियान का आगाज किया। पुलिस प्रशासन के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा हवाई पट्टी, रेल्वे स्टेशन से गुजरते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। जिसमें पुलिस अधिकारी, कार्मिक, पुलिस मित्र, सीएलजी व शांति समिति सदस्यों ने भाग लिया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस लाईन झुन्झुनू के परेड ग्राउंड में तिरंगा शपथ ली गई ।
शुक्रवार को जिले के विभिन्न नरेगा कार्य स्थलों पर नरेगा कर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने, भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करने की प्रतिज्ञा दिलाई । वहीं अभियान के पहले दिन राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तिरंगा रंगोली बनाई और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की । इस दौरान शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं के द्वारा भी तिरंगा मार्च निकालकर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया ।

Related Articles

Back to top button