ताजा खबरनीमकाथाना

कलश यात्रा का कार्यक्रम हुआ आयोजित

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] सोमवार को भगोता सिद्ध जी महाराज मंदिर से महिलाओं द्वारा 101 कलश लेकर कलश यात्रा शुरू हुई कलश यात्रा जो हरी विहार होते हुए सती माता मंदिर मैन स्टेंड झाड़ली से होते हुए हिरामल महाराज ढाणी हजारिया झाड़ली में पहुंची। इस दौरान रास्ते में लोगो ने फूलो से कलश यात्रा का स्वागत किया गया। श्री श्री 1008 श्री रामस्वरूप दास जी महाराज इसरोडा धाम टोडा ने विधिवध रूप से पूजा अर्चना कर शुरू करवाई कलश यात्रा । रात्रि को मंदिर कमेटी के गोठिया के द्वारा विशाल जागरण का आयोजन हुआ कल दोपहर को विशाल पंगत प्रसादी का आयोजन होगा और दिन में विजयपाल मासी,श्योपाल, ख्यालीराम मासी,प्रहलाद मासी , जयराम मासी द्वारा नेहडो का कार्यक्रम आयोजित होगा । इस दौरान गरीबा राम रावत,गोपी राम तंवर,अमर सिंह,बनवारी रावत, श्याम रावत,मोहन रावत,युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली,राजेश सेडू रावत,राकेश विजयपाल,नरेंद्र कुमावत,सुरेश गुर्जर, डा नरसी गुर्जर, बंटी, प्रिंस,दिनेश,दीपक,हंसराज,रजनीश, नन्दलाल, शिवराम,गंगूराम दांतिल,रामसिंह कोक,रमेश कोक, पांचूराम, कृष्ण, काना,अवतार,दीपेंद्र बढ़ाना,संजू आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button