ताजा खबरसीकर

बिजली की समस्या को लेकर धरने पर बैठे वार्डवासी

ट्रांसफार्मर पर विद्युत के तार नही लगाने को लेकर बड़ा विवाद, अधिकारियों ने कहा मामला कोर्ट में

फतेहपुर, सोमवार को कस्बे के वार्ड नंबर 39 और 40 के वार्ड वासियों द्वारा विद्युत विभाग के कार्यलय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कटारिया ने बताया कि वार्ड नंबर 39 और 40 में लगभग 200 घरों में वोल्टेज कम आ रहे थे जिसको लेकर हमने इसकी शिकायत विद्युत विभाग को दी जिसपर विद्युत विभाग द्वारा 200 घरों का सर्वे करके उन्हें चिन्हित किया गया जिसके बाद वार्ड में ट्रांसफार्मर के लिए खंबे लगा दिए गए लेकिन वार्ड के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस कार्य को राजनीतिक प्रभाव से अटका दिया जिसके कारण विद्युत के पोल पर विद्युत के तार और नहीं लगने की वजह से मोहल्ले वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विद्युत विभाग को अवगत करवाने के बाद भी विद्युत विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिसके बाद आज मजबूर होकर वार्ड वासियों के साथ विद्युत विभाग के कार्यलय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए। मामले में दूसरे पक्ष के लोग भी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी और तहसीलदार से मिले तहसीलदार ने कहा कि कोर्ट जो निर्णय करेगा उसी हिसाब से कार्य होगा तब दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि हमें कोर्ट के फैसले से कोई आपत्ति नहीं तथा कोर्ट जो भी फैसला देगा वह हमें मंजूर रहेगा। विनोद कटारीया ने बताया कि प्रदर्शन करने के बाद विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों और उपखंड अधिकारी से फोन पर वार्ता हुई लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा सारे अधिकारी इस मामले को राजनीतिक प्रभाव में दबाने का प्रयास है कर रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद पार्षद ज्योति कटारिया ने कहा कि यह वार्ड के 200 घरों की समस्या है जिसे मात्र कुछ असामाजिक तत्वव समस्या की समाधान में रोड़ा बन रहे हैं और उनके साथ अधिकारी भी दे रहे हैं लेकिन जब तक अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार हितेश चौधरी तथा विद्युत विभाग के एईएन और जेईएन तीनों धरने पर बैठे वार्ड वासियों से वार्तालाप करने के लिए उनके पास पहुंचे लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी अधिकारियों की बातों से संतुष्ट नहीं हुए जिसके बाद वार्ड वासी धरने पर बैठे रहे। विद्युत विभाग एईएन धर्मेंद्र सैनी ने कहा कि पूरा मामला हमारे संज्ञान में है लेकिन एक पक्ष द्वारा मामला कोर्ट में चलाया जा रहा है जिसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वार्ड वासियों को हमने समझा दिया है तथा उनको आश्वासन भी दिलवाने का प्रयास किया कि कोर्ट का आदेश आएगा उस तरीके से आगे का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button