लायंस क्लब सीकर डिलाइट ने इस साल की दिवाली के उप्लक्ष में उम्मीद का घर एक क़दम ख़ुशी की ओर नामक कार्यक्रम कच्ची बस्ती, रानी सती रोड पे संचालित किया। जिसके तहत ग़रीब बच्चों ओर बेसहारा लोगों को कपड़े, खिलोने, जूते,बर्तन इत्यादि समान वितरित किया गया । कार्यक्रम संयोजक पंकज मोदी ने बताया की 1000 से भी ज़्यादा कपड़ों की जोड़ियाँ साथ में खिलोने, जुते आदि सामान बाँटा गया ओर बताया कि ऊपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी । कार्यक्रम में अग्रवाल समाज प्रणयास के अध्यक्ष प्रमोद सिंघानिया, मंत्री मनोज पंसारी, ट्रस्टी ओमप्रकाश पटवारी साथ में क्लब अध्यक्ष अरविंद मित्तल, सचिव कृष्ण बिदावतका,उपाध्यक्ष योगेश पटवारी, आशीष वर्मा, सौरव गोयल, नितिन अग्रवाल, नितिन सर्राफ़, राजकुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लियो आयुष श्रीवास्तव आदि ने सहयोग दिया।